हनुमान बेनीवाल के बाद मुकेश भाकर की सुरक्षा बढ़ाई, इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाई
RLP सुप्रीमो Hanuman Beniwal के बाद अब लाडनूं विधायक Mukesh Bhakar की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल विधायक मुकेश भाकर जयपुर में है। जहां उनके आवास पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात है।

जयपुर । आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal) के बाद अब लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ( Mukesh Bhakar) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल विधायक मुकेश भाकर जयपुर में है। जहां उनके आवास पर अतिरिक्त जाब्ता तैनात है। इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने की बात सामने आ रही है।
मुकेश भाकर को 3 अप्रैल 2023 को भी धमकी देने की बात सामने आई थी जिसके बाद मामला दर्ज किया गया । लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से धमकी दी गई थी, भाकर ने बताया कि हमारे फोन पर 3 अप्रैल को फ़ोन के माध्यम से धमकी दी गई है, जिसके बाद विधायक मुकेश भाकर ने तत्काल नागौर जिला पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी ।
ये भी पढ़ें : Har Ghar Solar: 1 करोड़ लोंगो की छत पर होगा सोलर पैनल, PM मोदी ने किया प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2 नंबरों से लगातार मुकेश भाकर के फोन पर कॉल आए और फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया और विधायक को जान से मारने की धमकी दी, हालांकि एफआईआर में धमकी के कारणों का जिक्र नहीं है और ना ही किसी तरह की पुरानी दुश्मनी का कोई जिक्र है ।
What's Your Reaction?






