आदिवासी समुदाय ने अपने हको के लिए राष्ट्रपति को सोंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष फौजाराम भील जालौर राजस्थान के द्वारा उपखंड कार्यालय बागोड़ा में महामहिम राष्ट्रपति जी भारत सरकार के नाम आज दिनांक 18 जुलाई 2023 को ज्ञापन दिया गया जिसमें जल, जमीन और जंगल से हो रहे आदिवासीयो को अपनी संस्कृति बनाए रखने के लिए आदिवासी प्रकृति के पुजारी एवं प्रकृति को मानने वाले आदिवासियों के 5 वी एवं 6 वी अनुसूची को मूल मालिकाना हक से शेर किया जा रहा है।
संसद में कानून को समान नागरिकता कानून लागू हो रहा है उसको लागू नहीं किया जाए इन के संदर्भ में एवं भारत के विभिन्न राज्यों में निवास करने वाले आदिवासियों की संस्कृति और पहचान समाप्त करने के लिए एवं विकास के नाम पर जल जंगल जमीन से बेदखल करने के लिए हो रहे असंवैधानिक संसद द्वारा बनाए जा रहे कानूनों को तत्काल रोक लगाकर संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार अधिकार सुनिश्चित करने के संदर्भ में माननीय राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष फौजा राम भील ब्लॉक अध्यक्ष बाबूराम जी खेताराम जी वागा राम जी भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष वरीगा राम जी वर्मा, स्वता राम, मगनाराम जी राष्ट्रीय आदिवासी महिला मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष देसू देवी, राष्ट्रीय आदिवासी विद्यार्थी मोर्चा संपत राणा धर्माराम जी गमडाराम वारा भादवी केवाराम जी आदि कई कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?