भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमजन जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया
टोंकl राजस्थान जयपुर मुख्यालय के निर्देशानुसार एसीबी टोंक ईकाई द्वारा आज दिनांक 28/05/2024 को जिला टोंक के ग्राम पंचायत मेहंदवास में आमजन जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पचायत भवन मेहंदवास पर किया गया।
एसीबी इकाई टोंक के प्रभारी एएसपी झाबरमल द्वारा कार्यक्रम में मेहंदवास कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को भ्रष्टाचार रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई l किसी भी लोक सेवक द्वारा रिश्वत मांगकर नाजायज परेशान करने पर एसीबी के टोल फ्री नम्बर 1064 व मोबाईल नम्बर 9413502834 पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया l
एसीबी द्वारा मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाने की आमजन को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई l इस मौके पर कार्यक्रम में एसीबी टोंक के अति. पुलिस अधीक्षक झाबरमल, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जुनैद, कांस्टेबल गणेश सिंह, कांस्टेबल जलसिंह, एवं सरपंच ग्राम पंचायत मेहंदवास, इंचार्ज थाना मेहंदवास , चिकित्सा अधिकारी पीएचसी मेहंदवास, एवम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे l
What's Your Reaction?