चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित सभी अधिकारी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये समन्वयता से कार्य करेंः- जिला निर्वाचन अधिकारी

Oct 11, 2023 - 20:17
 0
भीलवाड़ा। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने विधानसभा आमचुनाव में नियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी चुनावों को निष्पक्ष, भयमुक्त, पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए समन्वयता के साथ कार्य करें। साथ ही समस्त अधिकारियों को आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों को सक्रिय रहकर निर्वहन करने की बात कहीं।
 
मोदी बुधवार को चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रकोष्ठवार अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी अन्य प्रकोष्ठ से सम्बन्धित कार्यों में आपसी संवाद बनाये रखकर विस्तृत प्लान के साथ कार्यों को मूर्त रूप दें।

 उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है इस संबंध मे आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें इसके तहत सी-विजिल ऐप एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर प्राप्त शिकायतों का समय सीमा मे निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने 80 वर्ष से अधिक उम्र के असमर्थ मतदाताओं तथा पीडब्लूडी वोटर्स को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंध मे भी पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दियें। इस संबंध मे जिला स्तर पर गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त प्रभारी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारियों को समय सीमा मे एवं आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण रूप से निर्वहन करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक मे संपूर्ण निर्वाचन कार्यों का समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग कार्य प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ,  लेखा प्रकोष्ठ,पर्यवेक्षण प्रकोष्ठ,सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ,यातायात पीएलओ प्रकोष्ठ,रूट चार्ट प्रकोष्ठ ,डाक मतपत्र एवं मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ, भुगतान प्रकोष्ठ,  मीडिया  प्रकोष्ठ, सोशल मीडया प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपैट प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ, शिकायत निवारण एवं वोटर हैल्पलाईन प्रकोष्ठ, संचार व्यवस्था प्रकोष्ठ, स्वीप आदि प्रकोष्ठ  के कार्यो व जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी  मोहनलाल खटनावलिया ने सभी अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई।
 
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी  ब्रह्मलाल जाट, यूआईटी सचिव  अभिषेक खन्ना, एडीएम सिटी  वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115