कोटपूतली में 3 साल की बच्ची गिरी बोरवेल में, बोरवेल घर में ही खुदवाया था
Chetna Borewell Rescue Operation: राजस्थान के जयपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले कोटपूतली (Kotputli) में सारुंद थाना क्षेत्र में साढ़े तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई, बोरवेल में गिरी बच्ची का नाम चेतना है । पानी नहीं निकलने पर इसे छोड़ दिया गया, लेकिन अब इसी बोरवेल में चेतना गिर गई है जो कि 700 फीट गहरा है ।
Chetna Borewell Rescue Operation : राजस्थान में बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, लगभग एक हफ्ता पहले राजस्थान के दौसा में पांच साल का आर्यन गिर गया था जिसे 56 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । अब ताजा मामला जयपुर के कोटपूतली का है, यहां एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है । बोरवेल में गिरी बच्ची का नाम चेतना है, बोरवेल 700 फीट गहरा है
इस घटना के होने के तुरंत बाद ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गई ,जबकि प्रशासन मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है ।
CMHO आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि "ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी है, ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। तीन-चार डॉक्टर तैनात हैं, एंबुलेंस भी मंगवा लिए गए हैं, मेडिकल विभाग की ओर से पूरी तैयारी है "
What's Your Reaction?