8 मई से शुरू होगी रायपुर में जन जागृति यात्रा, यात्रा से लोगों को किया जायेगा जागरूक
रायपुर, भीलवाड़ा -क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन जागरण सेवा संस्थान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गोपाल मेघवंशी ने बताया की संस्थान अध्यक्ष सुरेश मेघवंशी की मौजूदगी में क्षेत्र में जन जागृति यात्रा 8 मई से आशाहोली ग्राम पंचायत से शुरू होगी, जो प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाएगी यह यात्रा गैर राजनीतिक यात्रा है इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य रहेगा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करवाना एवं नरेगा राशन, पेंशन खाद्य सुरक्षा सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना से ग्रामीण लोगों को जोड़ा जाएगा एवं सुनवाई के अधिकार अधिनियम 2012 के तहत लोगों से ग्राम पंचायत एवं उपखंड मुख्यालय पर मूलभूत शिकायतें भी दर्ज करवाई जाएगी व प्रशासन गांव के संग कैंप से भी लोगों को जोड़ा जाएगा
What's Your Reaction?