मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिले में महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्जवलन किया जायेगा
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के आयोजन की तैयारी के संबंध में आज कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री चैतन्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को 1 से 7 नवंबर तक मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों से कहा निर्धारित कार्यक्रम शासन की मंशानुरूप आयोजित किये जायें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, वनमण्डलाधिकारी महेन्द्र सिंह उईके, अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ तथा एसडीएम गगन बिसेन सहित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सात दिवसीय विविध रचनात्मक गतिविधियॉ अयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिले में 1 नवम्बर को जन अभियान परिषद् के माध्यम से प्रात: प्रभात फेरी का आयोजन, जन सेवा अभियान स्वीकृत पत्र एवं अन्य लाभ वितरण समारोह दोपहर 12 बजे से आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना के कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा, 3 नवम्बर को स्वच्छता, सजावट, रंगोली केन्द्रित गतिविधियॉ, ऐतिहासिक स्मारकों, महापुरूषों की प्रतिमाओं, प्रमुख बाजारों की साफ सफाई आदि गतिविधियॉ संपन्न होंगीं। जिले में महत्वपूर्ण स्थलों पर 67 दीपों का प्रज्जवलन किया जायेगा। इस दौरान खेलों का शुभारंभ होगा 3 से 6 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं तथा 7 नवम्बर को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। स्थानीय व्यंजनों की प्रतियोगिताएं खेल एवं युवक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा 4 नवम्बर को मानस भवन में "एक जिला एक उत्पाद" को प्रमुखता प्रदान करती हुई विविध गतिविधियॉ आयोजित कर चने और टमाटर यूनिट की प्रर्दशनी लगाई जाये। जिले में चना और टमाटर यूनिट प्रारंभ हुए प्रदर्शित किया जाये। रोजगार दिवस भी साथ में मनाया जाये। 5 नवम्बर को मध्यप्रदेश गौरव के दृष्टिगत नाटक, लोकनृत्य और जननायक केन्द्रित प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें।
उन्होंने कहा 6 नवम्बर को स्कूल कालेज और दफ्तर स्तर पर वन्यप्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण केन्द्रित जागरूकता, सेमिनार, व्याख्यान, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथा 7 नवम्बर को मानस भवन में सभी जिला मुख्यालयों एवं राज्य स्तर पर सभी प्रतियोगिताएं, जन सेवा अभियान, मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक गतिविधियों का अयोजन किया जायेगा।
What's Your Reaction?