66वीं राज्य स्तरीय स्काई मार्शल आर्ट छात्र-छात्रा प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक हुआ समापन
बड़ागांव, झुंझुनू: शिक्षा विभाग की 66 वी राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र, छात्रा स्काय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का गुरुवार को सेठ शिवदत्त राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में समारोह पूर्वक समापन हुआ संस्थान के डायरेक्टर महिपाल सिंह महला एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा करौली ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा पीत राम सिंह अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनू मनोज ढाका थे शारीरिक शिक्षा की उप जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी धायल पर्यवेक्षक उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा टोंक रामप्रसाद मीणा विशिष्ट अतिथि रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती है हारने वाला खिलाड़ी एक दिन विजय श्री का बरन करता है जीतने वाली टीम घमंड नहीं करे और मैदान पर लगातार प्रैक्टिस जारी रखें स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है खेलो से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होने लगे है एक अच्छे खिलाड़ी को एक अच्छा कोच मिल जाए तो वह बहुत ऊंचाई तक पहुंचता है अध्यक्षता कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मनोज ढाका ने कहा खेलो से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है इससे पहले निदेशक महिपाल सिंह महला प्रिंसिपल डॉ अंशु सिंह वाइस प्रिंसिपल गोविंद सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं साफा वंदन किया बजन बार वव्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज,मेडल एवं चैंपियनशिप शील्ड प्रदान की कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिआ दी।
अंत में संस्थान के डायरेक्टर महिपाल सिंह महला ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सतवीर सिंह झाझरिया एवं अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग के रहे परिणाम 42 किलोग्राम में सिरोही का हीराराम प्रथम गोविंद करौली द्वितीय 46 किलोग्राम में जालौर का शैतान नाथ प्रथम पंकज जयपुर द्वितीय 50 किलोग्राम टोंक का सैयद मोहम्मद गोपाल सिंह जोधपुर द्वितीय 54 किलोग्राम बीकानेर का ओम सिंह प्रथम मनीष झुंझुनू द्वितीय 58 किलोग्राम झुंझुनू के भूपेंद्र जालौर हेमेंद्र जालौर द्वितीय 62 किलोग्राम जयपुर द्वितीय प्रियांशु प्रथम देदा राम जोधपुर द्वितीय 66 किलोग्राम बाड़मेर महिपाल प्रथम बीकानेर पप्पू बीकानेर द्वितीय 70 किलोग्राम में सिरोही किरण सिंह प्रथम पीयूष नागौर द्वितीय 74 किलोग्राम जोधपुर ध्रुव प्रथम विजय जयपुर 1st द्वितीय 78 किलोग्राम भीलवाड़ा मोहित प्रथम हितेश जालौर द्वितीय 82 किलोग्राम जयपुर गौरव प्रथम मनीष जोधपुर द्वितीय 86 किलोग्राम गंगानगर चिराग प्रथम सूरज जयपुर द्वितीय ओपन वर्ग जयपुर 1st महेंद्र किशन जोधपुर द्वितीय बीकानेर से प्रतिनियुक्त चयन समिति संयोजक घनश्याम हरि गुर्जर शकील अहमद जयपुर ,राजेश शर्मा करौली ,नागपाल सिंह उम्मीद सिंह, लक्ष्मी देवी भरतपुर, सोनीका चित्तौड़गढ़ कमल कांत शर्मा उम्मेद सिंह ,रेनू जोधपुर आदि ने मैच करवाए।
What's Your Reaction?