66 वीं राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट छात्र छात्रा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Jul 15, 2023 - 05:32
Jul 24, 2023 - 18:46
 0
66 वीं राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट छात्र छात्रा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

झुंझुनू समीप के गांव बड़ा गांव स्थित सेठ सिवदत्तराय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गत दिवस से आयोजित 66 वी राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट छात्र-छात्रा प्रतियोगिता के सोमवार को आयोजित हुए बजन वार मुकाबलो से पूर्व संस्थान समिति के निदेशक महिपाल महला, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक शारीरिक शिक्षा के टॉक उप जिला शिक्षा अधिकारी रामप्रसाद मीना मुख्य निर्णायक शकील अहमद वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सत्यवीर झाझडीया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया शारीरिक शिक्षक अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 जिलों के 314 छात्र 208 छात्र कुल 522 खिलाड़ी शिरकत करते हुए अपना दमखम दिखाकर विजेता उपविजेता का खिताब अपने नाम करेंगे यह प्रतियोगिता 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए सेठ शिव दत्त राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में छात्रा वर्ग के लिए एक मैदान छात्र वर्ग के लिए दो मैदानों पर प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है।

आज हुए प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले शारीरिक शिक्षक सतवीर झांझरिया एवं अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र वर्ग में 40 किलोग्राम में अंकित यादव जयपुर सेकंड ने जालौर चेलाराम को 44 किलोग्राम में मनीष जालौर ने बाड़मेर विक्रम को 48 किलोग्राम में दिनेश कुमार जालौर ने दिलखुश जयपुर द्वितीय को 52 किलोग्राम में लक्ष्मण सिंह बाड़मेर ने गंगानगर आशीष को 56 किलोग्राम में मनीष जोधपुर ने बीकानेर पर्वत सिंह 60 किलोग्राम में मनविंदर गंगानगर ने जोधपुर भवानी सिंह को 64 किलोग्राम में अक्षित धायल झुंझुनू ने जयपुर युवराज को 68 किलोग्राम में भूपेंद्र बाड़मेर ने टॉक शोभित को हराकर इस प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल अपने नाम किया उपविजेता रहे खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह 17 वर्ष छात्रा मुकाबले आयोजित हुए 38 किलोग्राम में चूरू ने अजमेर को 42 किलोग्राम में सिरोही ने राजसमंद को 46 किलोग्राम में सुमन तेली भीलवाड़ा ने भरतपुर रचना मीणा को 66 किलोग्राम में हर्षिता जयपुर ने भीलवाड़ा तनीषा को 17 वर्ष छात्रा ओपन में सिविका चौधरी झुंझुनू ने जयपुर प्रथम नेहा बेरवा को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया उपविजेता रही खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा इस अवसर पर निर्णायक मंडल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेश शर्मा ,घनश्याम हरि, नागपाल सिंह , नरेंद्र बाबा करौली,अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.