5 सदी की प्रतीक्षा और प्रतिज्ञा आज पूर्ण हुई : भाजपा नेता नीतीश पाण्डेय
नीतीश पाण्डेय प्रदेश मंत्री भगवा रक्षा परिषद् एम एल सी प्रत्याशी ने कहा की 22 जनवरी 2024 को हमारे सरकार श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है जिसका उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है एक लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हुए।
भाजपा नेता नीतीश ने कहा की श्री राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्री रामललला की पहली झलक पाते ही लगा श्री रामलला की आंखों में मासूमियत, होठों पर मुस्कान, चेहरे पर गजब का तेज दिखाई दे रहा है श्री रामलला की पहली झलक दिल में बस जाने वाली है।
22 जनवरी 2024 का दिन करोड़ों श्री रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे श्री रामलला अपने भव्य मंदिर दिव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य श्री रामभक्तो की तरह मैं भी भावविभोर हूँ। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है।
इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियाँ आज नहीं रहीं।
नीतीश ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में यह सपना साकार हुआ है। इसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर कमलों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।
दुनियाभर में श्री राम भक्तों के चेहरे पर प्रसन्नता नजर आ रही है इससे बड़ा खुशी का पल हम सब भारतवासियों के जीवन में शायद ही आया हो।
सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएँ सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा। हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है।
यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा।
वनवास के 14 वर्षों के बाद जब प्रभु श्री राम जी आए थे तो दिवाली थी, लेकिन अभी तो 500 साल बाद प्रभु श्री राम जी अपने भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान हुए है, तो आज हम सभी के लिए महादिवाली है प्राण प्रतिष्ठा ने हम सबके प्राणों में ऊर्जा भर दी है सम्पूर्ण विश्व सम्पूर्ण भारत राममय हो गया है।
भाजपा नेता नीतीश ने कहा श्री अयोध्या जी के इतिहास को हमें पढ़ना चाहिए मैं सरकार से निवेदन, अपील करूँगा कि इसको शिक्षा में समावेश करें।
What's Your Reaction?