Rajasthan : PMGSY के तहत 35 सड़कों को केंद्र से मंजूरी, 251 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़के

Jan 20, 2024 - 16:25
 0
Rajasthan : PMGSY के तहत 35 सड़कों को केंद्र से मंजूरी, 251 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़के
फोटो : Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna

जयपुर, 20 जनवरी । राजस्थान प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( Pradhan Mantri Gram Sadak Yojna ) के तहत 35 सड़कों की स्वीकृति मिली है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में स्वीकृति जारी की है।

PMGSY- 3 के तहत राजस्थान में 251.38 करोड़ रु. की लागत से 394.65 किमी. की 35 सड़कें बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। 

इन सड़को में डीडवाना - कुचामन, झुंझुनूं और नागौर की सड़के शामिल है । जिसमे डीडवाना कुचामन में 15 सड़के जिनकी लंबाई 141.75 किलोमीटर है उनके लिए 9039.14 लाख रुपए स्वीकृत हुए है । झुंझुनूं में 3 सड़के जिनकी लंबाई 15 किलोमीटर है उनके लिए 1102.58 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। नागौर की 17 सड़के जिनकी लंबाई 237.9 किलोमीटर है उनके लिए 14995.83 लाख रुपए स्वीकृत हुए है ।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह का धन्यवाद दिया । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सडकें बनने से गांव से शहर का संपर्क सुदृढ़ एवं त्वरित होगा। इससे ग्रामीण उत्पादों की शहरों तक पहुंच सुनिश्चित होगी जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Journalist | Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.