जालोर। नगर परिषद जालोर की टीम द्वारा शुक्रवार को जालोर शहर में मुख्य बाजार एवं ठेला विक्रेताओं से 25 किलो प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त किया गया।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद क्षेत्र मेंं प्लास्टिक कैरी बैग्स के प्रतिबंध की प्रभावी पालना सुनिश्चित करने के साथ ही प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम व नियंत्रण के लिए नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा के सुपरविजन व सफाई निरीक्षक के निर्देशन में सफाई कार्मिकों के सहयोग से शुक्रवार को जालोर शहर के मुख्य बाजार, ठेला विकेताओं, हाथ लोरी, दुकानों इत्यादि स्थानों से 25 किलो प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त कर भविष्य में इसका उपयोग नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दी गई तथा प्लास्टिक कैरी बैग्स के स्थान पर कपड़े की थैली अथवा कागज की थैली का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यवाही के दौरान नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक सुनिल तेजी, एसबीएम प्रभारी हरिश गहलोत, सफाई जमादार गोविन्द कुमार, अश्विनी, एवं सफाई कार्मिकों की टीम द्वारा शहर में व्यपारियों व आमजन को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक के स्थान पर उनके विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।