Karauli: 2 हजार ऑटो चालकों ने निकाली रैली, समस्याओं पर की चर्चा
एडवोकेट रविन्द्र मीना को चुना ऑटो यूनियन करौली का संरक्षक
करौली: शहर के सभी दो हजार ऑटो चालकों ने रविवार को रैली निकाल अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में रैली में शामिल हुए। उपस्थित सभी ऑटो चालकों ने सर्वसम्मति से एडवोकेट रविन्द्र मीना को ऑटो यूनियन, करौली का संरक्षक चुना है। इस दौरान पुरानी कलेक्ट्री चौराहा स्थित जैन नसियां परिसर में ऑटो चालकों का स्नेह मिलन और संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें ऑटो चालकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर समाधान के निर्णय किए गए।
शहर के करीब 2 हजार ऑटो चालक सुबह 10 बजे अंजनी माता परिसर में एकत्र हुए, वहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना का ऑटो चालकों ने माला और साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान रविंद्र मीना ने अंजनी माता के दर्शन किए और मत्था टेक क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके बाद ऑटो चालकों की रैली प्रारंभ हुई। इस रैली में एक खुले ऑटो में मुख्य अतिथि रविन्द्र मीना को सवार किया गया। रैली के मध्य में खुले ऑटो में एडवोकेट रविन्द्र मीना सभी का अभिवादन करते चल रहे थे। उनके दोनों और बड़ी संख्या में ऑटो चल चल रहे थे। यह रैली मासलपुर चुंगी नाका, स्टेडियम, बस स्टैंड, गुलाब बाग चौराहा, राजकीय कॉलेज एवं अन्य प्रमुख मार्गो तथा चौराहों से निकलती हुई जैन नसियां परिसर पहुंची, जहां स्नेह मिलन और संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला मुख्य प्रभारी दौलत सिंह, शिव सिंह, जिलाध्यक्ष जमना लाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सैनी, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी श्याम बौद्ध, कार्यालय सचिव नरेंद्र सिंह, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नरेश जाटव, वामसेफ के निरोती लाल सहित कई गांव के पंच पटेल और प्रमुख लोग मौजूद रहे। ऑटो चालकों का कहना रहा कि करौली के इतिहास में पहली बार किसी व्यक्ति ने ऑटो चालकों का स्नेह मिलन समारोह आयोजित कर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उनकी परेशानियों को जानकर समाधान की पहल की है। इसके लिए सभी ने एडवोकेट रविन्द्र मीना का दिल से आभार व्यक्त किया। रविन्द्र मीना ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ ऑटो चालकों से उनका उम्र का रिश्ता कायम हुआ है। इस रिश्ते को कभी भी कमजोर नहीं होने दिया जाएगा।
ऑटो चालकों ने बताई संगठन की जरूरत
स्नेह मिलन एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान शहर के सभी ऑटो चालकों ने संगठन की आवश्यकता बताई और ऑटो यूनियन का सर्वसम्मति से एडवोकेट रविन्द्र मीना को संरक्षक चुना। इसके साथ संगठन के लिए सदस्यता अभियान चलाए जाने का भी निर्णय किया गया।
ऑटो चालकों ने बताई परेशानियां
ऑटो चालकों ने स्नेह मिलन और संवाद कार्यक्रम के दौरान अपनी परेशानियों को खुलकर बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना के सामने रखा। खास तौर पर ऑटो स्टैंड के लिए जमीन आवंटित कराने, सभी को संगठित करने के लिए ऑटो यूनियन का गठन करने, बेवजह पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से की जाने वाली चालान काटने की कार्रवाई को रोकने, सीएनजी और एलपीजी के पंप शुरू कराने आदि की प्रमुख मांगे रखी, जिसके लिए बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रविन्द्र मीना मीणा ने समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान ऑटो चालक आसिब खान, अखलेश, इमरान, चन्द्रप्रताप, राजकुमार, मनसार, रणजीत, केशव पाटोरन, लोकेश कोंडल, दीपसिंह खेड़िया, पंकज नारायना, कैलाश, महेश माली, ऋिषी राज, लोकेश मीना, रामराज, जुबैर आदि ने विचार व्यक्त करते हुए अपने सुझाव दिए।
What's Your Reaction?