करौली : 1962 कॉल सेन्टर का शुभांरभ, फोन करते ही उपलब्ध होगी पशु चिकित्सा
Karauli News: प्रदेश स्तर पर पशुपालन मंत्री द्वारा 1962 कॉल सेन्टर का शुभारंभ किया है जिससे पशुपालकों को अब एक कॉल पर ही उनके द्वार पर बीमार पशु जहां है जिस हालत में है वही पर पशु डाक्टर, पशु कम्पाउण्डर मय औषधियों के साथ हाजिर होंगे।
करौली, 20 नवम्बर। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ गंगासहाय मीना ने बताया है कि प्रदेश स्तर पर पशुपालन मंत्री द्वारा 1962 कॉल सेन्टर का शुभारंभ किया है जिससे पशुपालकों को अब एक कॉल पर ही उनके द्वार पर बीमार पशु जहां है जिस हालत में है वही पर पशु डाक्टर, पशु कम्पाउण्डर मय औषधियों के साथ हाजिर होंगे। उन्होंने बताया कि 1962 कॉल सेन्टर जैसी सुविधा की बहुत ही आवश्यकता थी जिसे राज्य सरकार ने पूरा किया है, जिले में राज्य सरकार द्वारा 10 मोबाईल एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई है।
What's Your Reaction?