विदेशी विचारकों के 10 अनमोल विचार जो आपका जीवन बदल सकते हैं ! अच्छे विचार Quotes in Hindi
Hindi Thought : Thought ऊर्जा की तरंगे हैं, मन की ऊर्जा का क्षय विचारों के द्वारा होता है जिसका प्रभाव शरीर पर भी पड़ता है। मन जब शांत और स्थिर होता है तो व्यक्ति सही निर्णय लेकर सफलता हासिल करता है।
Best Quotes In Hindi - यदि आप इन्टरनेट पर हिंदी में अनमोल विचारों का संग्रह तलाश रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं, मिशन की आवाज वेबसाइट पर Hindi Quotes का यही वो पेज है जिस पर आप विभिन्न हस्तियों के और अलग-अलग टॉपिक्स पर हजारों Inspirational Thoughts पढ़ सकते हैं और अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर सकते है और परिवार के साथ साझा कर सकते है ।
ललित गर्ग शेक्सपीयर ने कहा था, 'मेरे शब्द उड़ते हैं, किंतु विचार नीचे रहते हैं। विचार रहित शब्द कभी भी स्वर्ग नहीं जाते।' विचार ही शब्द को सार्थक बनाते हैं। न केवल शब्द को, बल्कि इंसानी कर्म की इमारत भी विचारों पर ही खड़ी होती है।
1- कड़वाहट कैंसर की तरह है ,ये कडवाहट रखने वाले को खा जाती है, लेकिन क्रोध आग की तरह है, ये सबकुछ जला कर साफ़ कर देता है ।
- माया एंजिलो Maya Angelou
2 - हमारी हर नई संपत्ति हम पर एक नया बोझ डाल देती है।
- जॉन रस्किन (John Ruskin)
3- मैं महान और अच्छे काम करना चाहती हूँ, लेकिन यह मेरा परम कर्तव्य है कि मैं छोटे कामों को भी ऐसे करूँ जैसे कि वो महान और नेक हों
- हेलेन केलर ( Helen Keller )
4- मैं सुख साधनों का कतई तिरस्कार नहीं करता, लेकिन उनका अपना एक स्थान है और वह पहला नहीं है।
- ई एफ शुमाकर (E.F. Schumacher)
5- बदलने की इच्छा रखना एक ताकत है, भले ही इसकी वजह से कंपनी का एक हिस्सा कुछ देर के लिए पूरी तरह अव्यवस्थित हो जाए ।
- जैक वेल्च ( Jack Welch )
6- लोग स्वेच्छा से वही मानते हैं जो वे चाहते हैं।
- जूलियस सीजर
7- मुझे सफलता का उपाय नहीं मालूम लेकिन यह मालूम है कि सब को खुश करने का प्रयत्न असफलता का उपाय है।
- बिल कोस्बी (Bill Cosby)
8- शुरू करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और करना शुरू कर दें।
- वाल्ट डिज्नी (Walt Disney)
9- कई सारी कल्पनाएं करना ही एक अच्छी कल्पना कर पाने का सर्वोत्तम तरीका है।
- लिनस पौलिंग (Linus Pauling)
10 - भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास करते हैं।
- लीनर रूजवेल्ट (Eleanor Roosevelt)
हमने मिशन की आवाज वेबसाइट पर 10 विदेशी विचारकों के विचार आपके सामने रखे है जिनमें आपको पसंद आए तो उनके आप व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं । हमें Google News पर Follow करें ।
What's Your Reaction?