अधिकारी की घिनौनी मांग - अपनी पत्नी को लाओ और 40 हजार रुपए तैयार रखो, जुड़ जाएगा बिजली कनेक्शन

UttarPradesh News । एक किसान से अधिकारी ने कहा कि ‘अकेले मत आना, पत्नी को साथ लाना।’ यह आपत्तिजनक टिप्पणी उस समय की गई जब किसान ने अपनी बिजली बिल में गलत रीडिंग के कारण हुए इजाफे को सुधारने की कोशिश की थी ।

Feb 9, 2025 - 21:35
Feb 9, 2025 - 21:42
 0
अधिकारी की घिनौनी मांग - अपनी पत्नी को लाओ और 40 हजार रुपए तैयार रखो, जुड़ जाएगा बिजली कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से बिजली विभाग के अधिकारी पर घिनौनी मांग करने का आरोप लगा है । जिसमें एक किसान से बिजली बिल सुधारने के बदले आपत्तिजनक शर्त रखी । अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार गौतम पर यह गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने एक किसान से कहा कि ‘अकेले मत आना, पत्नी को साथ लाना।’ यह आपत्तिजनक टिप्पणी उस समय की गई जब किसान ने अपनी बिजली बिल में गलत रीडिंग के कारण हुए इजाफे को सुधारने की कोशिश की थी । 

लोनी कटरा थाना क्षेत्र के शाहपुर सिदवी गांव में एक किसान परिवार का बिजली का बिल लगभग 94 हजार 8 सौ 64 रुपए बिजली का बिल आया था । किसान ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गलत रीडिंग के चलते उनका बिजली बिल बढ़ा दिया था । उसे सुधारने के बदले इस घिनौनी शर्त का सामना करना पड़ा।

निरीक्षण करने आए थे अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार - किसान ने IGRS पोर्टल के जरिए MD से इस मामले में शिकायत की, प्रार्थी की ओर से दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक, 13 मार्च 2024 को अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार निरीक्षण करने के लिए आए थे। वो प्रार्थी के घर पर भी गए तभी उक्त अधिकारी ने कहा कि ‘तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है’. जिसके बाद वह चला गया, अगले दिन गलत रीडिंग करके बिल बढ़ा दिया गया। जिसके बाद 16 मार्च 2024 को प्रार्थी ने इसकी शिकायत की । तब प्रदीप ने उसके सामने ऐसी गंदी शर्त रखी।

पत्नी को अकेले में भेजना पड़ेगा - 

31 जनवरी 2025 को प्रार्थी फिर से शिकायत के लिए दफ्तर पहुंचा। जहां बाहर में एक मोड़ के पास उसे प्रदीप मिल गया । जब प्रार्थी ने अनुरोध किया तो उसने कहा कि अब तुम्हे अपनी पत्नी को अकेले में भेजना पड़ेगा और 40 हजार रुपये का भी इंतजाम कर लो, तभी तुम्हारा कनेक्शन चालू हो पाएगा ।

भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने कार्यवाही की कि मांग - नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद ने बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा की गई इस घिनौनी हरकत पर उत्तरप्रदेश सरकार से कठोर कार्यवाही की मांग की है । उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा " उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मजदूर द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार, बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बिजली बिल में गड़बड़ी सुधारने के बदले उसकी पत्नी को बुलाने की शर्त रखी। जब मजदूर ने इसका विरोध किया, तो जानबूझकर उसका बिजली बिल बढ़ा दिया गया। और जब वह फिर शिकायत लेकर पहुंचा, तो अधिकारी ने और भी अमानवीय मांगें रखीं।यह घटना न केवल प्रशासनिक भ्रष्टाचार का घिनौना उदाहरण है, बल्कि यह स्पष्ट रूप से महिलाओं की गरिमा पर हमला है। 

यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि कुछ भ्रष्ट अधिकारी अपने पद और ताकत का उपयोग नागरिकों को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने में कर रहे हैं। हम ऐ के शर्मा से यह सीधी और सख्त मांग करते हैं:

  1.  इस अधिकारी को तत्काल बर्खास्त कर, उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए।
  2.  इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, ताकि इसमें शामिल हर व्यक्ति को बेनकाब कर दंडित किया जा सके।

अब निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना है— क्या वे भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के साथ खड़ा होगे, या न्याय और जनता के अधिकारों की करेंगे ?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz