मंडरायल - कैमकच्छ गांव पहुंचा पैंथर का शावक, वन विभाग की टीम ने कैलादेवी के जंगलो में छोड़ा

मंडरायल ( करौली ) । पेंथर का शावक भटककर चंबल किनारे पहुंचा पहुंच गया जिसे कुत्तो ने भगा भगाकर खूब थकाया ।

Feb 9, 2025 - 09:08
Feb 9, 2025 - 09:17
 0
मंडरायल - कैमकच्छ गांव पहुंचा पैंथर का शावक, वन विभाग की टीम ने कैलादेवी के जंगलो में छोड़ा

मंडरायल ( करौली ) । पेंथर का शावक भटककर चंबल किनारे पहुंचा पहुंच गया जिसे कुत्तो ने भगा भगाकर खूब थकाया ।कैलादेवी अभ्यारण से भटक कर सात माह का पेंथर शावक चंबल नदी किनारे कैमकच्छ गांव के पास पहुंच गया । शावक को देखते ही कुत्तो ने हमला करना शरू कर दिया जान बचाने के लिए शावक खेतों में भागता रहा ।

चरवाहे धनसिंह मीणा ने ग्रामीणों को औऱ वन विभाग को सूचना दी जिसपर करौली डीएफओ पीयूष शर्मा के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंची औऱ कुत्तो के हमले में लहूलुहान शावक का उपचार कर कैलादेवी अभ्यारण में सुरक्षित छोड़ दिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz