गंगापुर सिटी : महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, पड़ोसियों के टॉर्चर से परेशान थी महिला

Gangapur News - गंगापुर सदर थाना क्षेत्र के महानंदपुर जलोखरा में पड़ोसियों के टॉर्चर से प्रताड़ित महिला ने कुएँ में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की । महिला का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों ने प्रशासन से सांठ गाँठ कर पीड़िता की बॉउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया । पीड़िता सुमेर बाई के मना करने पर जबरन बाउंड्री तोड़ दी ।

Feb 6, 2025 - 12:51
Feb 6, 2025 - 12:54
 0
गंगापुर सिटी : महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, पड़ोसियों के टॉर्चर से परेशान थी महिला
Photo: पीड़िता सुमेर बाई

गंगापुरसिटी: गंगापुर सदर थाना क्षेत्र के महानंदपुर जलोखरा में पड़ोसियों के टॉर्चर से प्रताड़ित महिला ने कुएँ में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की । महिला का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों ने प्रशासन से सांठ गाँठ कर पीड़िता की बॉउंड्री को जेसीबी से तोड़ दिया । पीड़िता सुमेर बाई के मना करने पर जबरन बाउंड्री तोड़ दी ।

पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत तहसीलदार से बुधवार को कर दी थी लेकिन परिवार का आरोप है कि पड़ोसियों की उच्च अधिकारियो से जान पहचान औऱ पैसे के दम पर जबरन बॉउंड्री फैलाई गई है ।

पीड़िता ने पड़ोसियों पर टॉर्चर करने के आरोप लगाए है,पीड़िता ने युवक रुक्मकैश,मुकेश सहित अन्य लोगों पर टोर्चर करने के आरोप लगाए है । पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दबंगो ने सरकारी हैडपम्प को भी अपने कब्जे में कर रखा है ।

इसको लेकर महिला बहुत परेशान थी और कुएं में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की । महिला को ग्रामीणों ने कुए से निकाल कर गंभीर हालत में गंगापुर अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ चिकित्सको द्वारा उपचार किया जा रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz