दौसा : रामगढ़ पचवारा के रालावास गांव में सरकारी लाइब्रेरी में झगड़े में छात्र की मौत, शरीर पर गला दबाने के निशान

दौसा न्यूज: रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव में सरकारी लाइब्रेरी में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया, इस झगड़े में छात्र हंसराज की मौत हो गई ।

Mar 13, 2025 - 15:03
 0
दौसा : रामगढ़ पचवारा के रालावास गांव में सरकारी लाइब्रेरी में झगड़े में छात्र की मौत, शरीर पर गला दबाने के निशान
Photo : Library

दौसा । रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के रालावास गांव में सार्वजनिक पुस्तकालय में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो गया, इस झगड़े में छात्र हंसराज की मौत हो गई । घटना बुधवार की शाम पांच बजे की है , सूचना मिलने पर परिजन मोके पर पहुंचे ओर घायल छात्र को जिला अस्पताल पहुचाया, जहां इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड दिया । मृतक के शरीर पर मारपीट ओर गला दबाने के निशान मिले है हालांकि पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आएगी 

तीन ने एकराय होकर किया हमला - लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गांव की पंचायत ने ही लाईब्रेरी का निर्माण करवाया था, जहां गांव के छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पढने जाते है, बुधवार को पुस्तकालय में पढाई के दौरान चार छात्रों में किसी बात पर झगडा हो गया इसमें से तीन ने एकराय होकर हंसराज उम्र (25) पर हमला कर दिया जिसमें युवक के साथ मारपीट में मौत हो गई ।

प्रशासन और परिजनों के बीच सहमति - नेशनल हाईवे पर 148(दौसा से कोथुन) पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे । इससे हाइवे पर लम्बा जाम लग गया । रालावास में प्रशासन व मृतक के परिजनों के बीच सभी मांगों पर सहमति बनने के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz