भीम आर्मी जिला संयोजक सुरेन्द्र गढ़ी ने 18 वी बार रक्तदान कर बचाई नौ माह की बच्ची की जान

करौली (राजस्थान) । गुनेसरा निवासी प्रतिज्ञा जाटव राजकीय चिकित्सालय के नये भवन के शिशु वार्ड में भर्ती थी जिसको एनीमिया होने के कारण ब्लड की कमी आ गई, जिसका ब्लड ग्रुप B+ था । इसकी खबर भीम आर्मी जिला संयोजक सुरेंद्र गढ़ी को लगी वह अपने सभी काम छोड़कर तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और अपने जीवन काल का 18वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया और मासूम बच्ची की जान बचाई l
रक्त मिलते ही पीड़ित परिवार के परिजनों ने भीम आर्मी जिला संयोजक सुरेंद्र गढ़ी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया साथ में रवि तिवारा, इंद्राज चंदनगाव, दिलीप जाटव, सुनील आदि मौजूद रहे l
रिपोर्ट : दीपक कुमार
What's Your Reaction?






