भाजपा ने अनिल विज और किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा, जाने क्यों हुआ एक्शन ?

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज को कारण बताओं नोटिस और राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया है।

Feb 10, 2025 - 23:01
Feb 10, 2025 - 23:07
 0
भाजपा ने अनिल विज और किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा, जाने क्यों हुआ एक्शन ?
Photo - Anil Vij & KirodiLal Meena

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा और राजस्थान में अपने ही बड़े नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है। पार्टी ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज को कारण बताओं नोटिस और राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया है। आइए जानते हैं कि इन दोनों नेताओं पर पार्टी ने क्यों एक्शन लिया है। 

अनिल विज को नोटिस क्यों भेजा ? 

हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा अनिल विज को भेजे नोटिस में लिखा है- "यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं। यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है। आपका यह कदम न केवल पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनावों के लिए अभियान चला रही थी। चुनावी समय में, एक सम्मानित मंत्रिपद वहन करते हुए. इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा यह जानते हुए आपने ये बयान दिए है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन मे आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।"

किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस क्यों भेजा  - 

पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर के आमागढ़ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी ही सरकार पर जासूसी करने और फोन टैपिंग के आरोप लगाए थे. मीणा ने कहा था कि उनकी जासूसी हो रही है, उनका फोन टैप किया जा रहा है । उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार में भी ऐसा हुआ था, वहीं अब फिर से वही हो रहा है, डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जब उन्होंने भ्रष्टाचार के कुछ मामलों को उजागर किया तो सरकार ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी, उन्होंने कहा कि 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन जब उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग की तो सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। उल्टा उनके खिलाफ सीआईडी लगा दी गई और फोन टैपिंग शुरू कर दी गई । 

किरोड़ी लाल मीणा नोटिस पर क्या बोले ?

भाजपा द्वारा जारी किए गए नोटिस को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा- "मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में पार्टी नेतृत्व को जवाब प्रेषित किया जाएगा।"

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भाजपा पर निशाना साधा - 

कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए भाजपा पर निशाना साधा है उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है " भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री श्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस दिया है। 7 फरवरी को गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म विधानसभा के बाहर मीडिया को बयान देते हैं कि उन्होंने तो किरोड़ी जी का ऐसा कोई बयान ही नहीं सुना। आज नोटिस में श्री मदन राठौड़ कहते हैं कि किरोड़ी जी का बयान असत्य है। अगर बयान असत्य था तो 7 फरवरी को मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर यह क्यों नहीं कहा कि श्री किरोड़ी मीणा के आरोप असत्य हैं। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। मुख्यमंत्री जी जब तक इस विषय में सदन के पटल पर बयान नहीं देंगे, हम सदन नहीं चलने देंगे। बजरी घोटाले के आरोपों के बाद से ही भाजपा किरोड़ी मीणा जी के पीछे पड़ी हुई है इसलिए ही उनका फोन टैप करवाया जा रहा है जिससे सरकार पता कर सके कि उन तक कौन राज पहुंचा रहा है।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz